क्या ज्यादा ठंड में ज्यादा अल्कोहल का सेवन करने से फायदे होने की बात सच है? क्या सर्दियों में शराब पीने से ठंड का असर कम होता है?
read more ; Bharat Bhushan National Award 2024 : गिरीश शर्मा भारत भूषण राष्ट्रीय अवार्ड से हुए सम्मानित
ठंड में शराब पीने से शरीर में गर्मी महसूस हो, लेकिन सच्चाई ये है कि ऐसा करने से शरीर का तापमान कम होता है. रिसर्च बताती है कि इससे इम्यूनिटी प्रभावित होती है और हाइपोथर्मिया का खतरा बढ़ता है. हाइपोथर्मिया वह स्थिति है, जब गर्मी पैदा करने से पहले शरीर भीतर की गर्मी खो देता है। मौसम विभाग ने सर्दियों के लिए जो एडवाइजरी जारी की थी, उसमें सर्दियों में शराब न पीने की सलाह दी थी. इसके बाद बीबीसी की एक रिपोर्ट भी सामने आई थी, जिसमें डॉक्टर्स के हवाले से ऐसा करने से मना किया गया. चूंकि शरीर का सामान्य तापमान 36-37 डिग्री सेल्सियस होता है, लेकिन शराब के सेवन के बाद यह 35 डिग्री तक गिर जाता है और शरीर ठंडा पड़ने लगता है. एक स्टडी में बताया जा चुका है कि ज्यादा ठंड में ज्यादा अल्कोहल लेने के कारण हाइपोथर्मियों के मामले 68 फीसदी तक बढ़ जाते हैं.
अल्कोहल उस दवा के समान काम करता है, जिससे ब्लड वाली नाड़ियां खिंच जाती हैं. नसों में ब्लड ज्यादा बहने की स्थिति में त्वचा तक ज्यादा खून पहुंचता है. ऐसे में आपको कुछ देर के लिए गर्मी महसूस होती है और पसीना भी आ सकता है.