जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में विगत मंगलवार 07 जनवरी को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर वन मंत्री छ.ग. शासन केदार कश्यप तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख छत्तीसगढ़ श्रीनिवास राव के आदेशानुसार मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर वृत्त रमेश चंद्र दुग्गा के मार्गदर्शन में वन मण्डलाधिकारी बस्तर उत्तम कुमार गुप्ता के निर्देशन में बस्तर वनमण्डल, राज्यस्तरीय वन उड़नदस्ता रायपुर एवं WTI “वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया” की संयुक्त टीम बनाकर बस्तर वनमण्डल अंतर्गत चित्रकोट रेंज एवं जगदलपुर रेंज में अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्यवाही कर पेंगोलिन स्केल्स (साल खपरी का छाल) को जप्त किया गया तथा इसके अवैध रूप से खरीद फरोक्त में सम्मिलित कूल 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
read more: JAGDALPUR NEWS : बस्तर पुलिस बल द्वारा असामाजिक तत्वों को सचेत करने निकाला गया वाहन फ्लैग मार्च
प्रथम छापेमारी जगदलपुर रेंज के ग्राम तेली मारेंगा निवासी जेम्स मैथ्यू नामक आरोपी के घर पर की गई जहाँ से लगभग 32 किलोग्राम पेंगोलिन स्केल्स की बरामदगी की गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आरोपी द्वारा पेंगोलिन स्केल्स को बीजापुर जिले के बेहद अंदुरूनी क्षेत्रों से लॉकडाउन के दौरान इकट्ठा कर रखा गया था, जिसे बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा था, जिसे मुखबिर के सूचना पर पकड़ा गया।
दूसरी छापेमारी चित्रकोट रेंज के मारडूम-बारसूर मार्ग पर चुन्नीलाल बघेल पिता जयराम बघेल निवासी ग्राम सतसपुर तथा राजकुमार कुशवाहा निवासी बारसूर को 11 किलोग्राम पेंगोलिन स्केल्स के साथ घेराबंदी कर पकड़ा गया। जंगलों का आड़ लेकर इनके दो साथी फरार होने में कामयाब रहें जिनकी खोजबीन एवं पतासाजी की जा रही है। पकड़े गये आरोपियों से इस अवैध कार्य कारित करने में लिप्त एक नग मोटरसायकल भी जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में उप वन मण्डलाधिकारी जगदलपुर देवलाल दुग्गा, उप वनमण्डलाधिकारी चित्रकोट योगेश कुमार रात्रे, वन परिक्षेत्र अधिकारी चित्रकोट प्रकाश ठाकुर, वन परिक्षेत्र अधिकारी जगदलपुर देवेन्द्र वर्मा, वनपरिक्षेत्र अधिकारी कोलेंग बुधराम साहू, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी चित्रकोट बुधरू राम कश्यप, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी जगदलपुर (ग्रामीण) लल्लन जी तिवारी, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी जगदलपुर (शहर) श्रीधर नाथ स्नेही, परिसर रक्षक चैतन सिंह कश्यप, कु. शारदा मण्डावी, शंकर सिंह बघेल, गोपाल नाग, राम सिंह बघेल, कैलाश नागेश, कु. कविता ठाकुर, कुन्ती कश्यप, जया नेताम, सोनमती, चंद्रीका राणा, दीपा पटेल, उमर देव कोर्राम, कमल ठाकुर आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।