Pran Pratishtha Anniversary : भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ का समारोह बड़े उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। 11 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस समारोह में विशेष धार्मिक आयोजन और कार्यक्रम होंगे।
रामलला इस अवसर पर पीतांबरी पोशाक में दर्शन देंगे, जो उनकी दिव्यता और गरिमा को और भी अधिक अलंकृत करेगी। इन वस्त्रों को दिल्ली में विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है, जिसमें सोने-चांदी के तारों से बुनाई और कढ़ाई की गई है। इन पर चांदी की विशेष छापें भी उकेरी गई हैं, जो इन वस्त्रों को अद्वितीय बनाती हैं।
ये भव्य पोशाक 10 जनवरी तक अयोध्या स्थित राम नगरी पहुंच जाएगी, जिससे समारोह के दौरान रामलला को सजाया जाएगा। यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और पूरे देश से लोग इस पावन अवसर पर अयोध्या पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं।