आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. तिरुमाला वैकुण्ठ द्वार सर्वदर्शनम टोकन जारी करने के दौरान अफरातफरी मच गई. इस दौरान यह हादसा हुआ. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी श्यामला राव ने कहा कि भगदड़ में कुल 6 श्रद्धालुओं की मौत हुई है, जबकि 40 तीर्थयात्री घायल हुए हैं.
बता दें कि वैकुण्ठ द्वार दर्शन के दौरान विष्णु के निवास तिरुपति में दर्शन टोकन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस दौरान एक साथ टोकन लेने आए श्रद्धालुओं में भारी भगदड़ मच गई.
1.20 लाख टोकन जारी करने का हुआ था फैसला
बता दें कि गुरुवार से तिरुपति के 9 केंद्रों में 94 काउंटरों के माध्यम से वैकुण्ठ दर्शन टोकन जारी करने की व्यवस्था की गई थी. हालांकि, बुधवार शाम को टोकन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े. भगदड़ में कई लोग बीमार पड़ गये. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई, जब श्रद्धालु बड़ी संख्या में वहां पहुंचे थे. आशंका है कि भगदड़ में घायलों की संख्या बढ़ सकती है.