रायपुर। CG BREAKING : राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ ब्रेवरेज कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक आईएएस श्याम लाल धावड़े को आबकारी आयुक्त की अतिरिक्त प्रभार सौपा है। बता दें आबकारी आयुक्त आर शंगीता मिड 6 जनवरी से 31 जनवरी तक यानी 25 दिनों के लिए मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के चलते राज्य से बाहर है। वहीं आर शंगीता की प्रशिक्षण अवधि में धावड़े यह अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
CG BREAKING : IAS श्याम लाल धावड़े को मिला आबकारी आयुक्त का प्रभार, आदेश जारी
![CG BREAKING : IAS श्याम धावड़े को मिला आबकारी आयुक्त का प्रभार, आदेश जारी](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2024/07/mahanadi_bhawan_3434105_835x547-m.jpg)