बिलासपुर। CG NEWS: जिले के मस्तुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी पप्पू निषाद ने इंस्टाग्राम के जरिए लगभग छह महीने पहले दोस्ती की थी और 2 जनवरी 2025 को उसे शादी का वादा करके अपने मौसी के घर बुलाया। वहां आरोपी ने जबरन दुष्कर्म किया और फिर शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया और मस्तुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने आरोपी का पता लगा कर उसे गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है,,।