CG NEWS : नक्सल विरोधी सर्च अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए। यह मुठभेड़ सुकमा जिले के पालीगुड़ा-गुंडराजगुड़े इलाके में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई। पुलिस अधीक्षक सुकमा, किरण चव्हाण के अनुसार, यह अभियान संयुक्त बलों द्वारा शीर्ष माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर चलाया गया था। मुठभेड़ के बाद तीन माओवादी शवों के साथ कई हथियार, बम, विस्फोटक सामग्री और नक्सल साहित्य बरामद किए गए। मारे गए माओवादियों में कोरसा महेश, माडवी नवीन और अवलम भीमा शामिल हैं, जिन पर कुल 18 लाख रुपये का इनाम था।
कोरसा महेश एक अनुभवी आईईडी एक्सपर्ट था और उसने कई महत्वपूर्ण घटनाओं में भाग लिया था, जिसमें सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर की हत्या और पुलिसकर्मियों पर हमले जैसी वारदातें शामिल हैं। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, श्री सुन्दरराज पी. ने बताया कि सुरक्षा बलों ने 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की और 2025 में भी यह अभियान जारी रहेगा।