CG NEWS : मंडी में बवाल का यह मामला कोरबा जिले के पाली नोनबिर्रा धान खरीदी केंद्र से जुड़ा हुआ है। किसान धान बेचने गए थे और उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र प्रभारी डाकेश्वर प्रसाद पांडे द्वारा धान की तौल 40.9 किलोग्राम के हिसाब से कराई जा रही है, जबकि नियमानुसार तौल 40.6 किलोग्राम के हिसाब से होनी चाहिए। इस अंतर को लेकर विवाद शुरू हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई।
किसानों ने इस मामले में आंदोलन की चेतावनी दी है और मांग की है कि केंद्र प्रभारी को तत्काल हटाया जाए। यह विवाद एक ओर संकेत है कि धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता और उचित निरीक्षण की आवश्यकता है, ताकि किसानों को नुकसान न हो और उनकी मेहनत का सही मूल्य मिल सके।