महफूज हैदर, सूरजपुर। CG BREAKING : सूरजपुर के खडगवा पुलिस चौकी क्षेत्र के जगन्नाथपुर के डुबका पारा में कल जमीन विवाद को लेकर एक पत्रकार के माता-पिता और भाई की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें : CG BREAKING: जमीन विवाद को लेकर पत्रकार के परिवार पर हमला, कुल्हाड़ी से माता-पिता समेत बेटे को उतारा मौत के घाट
मिली जानकारी के अनुसार, जगन्नाथपुर गांव के डुबका पारा में मृतक परिवार का अपने ही रिश्तेदारों से जमीनी विवाद चल रहा था। जहां दो माह पहले न्यायालय से मृतक परिवार के लिए जमीन की डिग्री कर दी गई थी। वहीं जहां कल मृतक परिवार खेती के लिए विवादित भूमि पर गया हुआ था। बताया जा रहा है कि 25 से ज्यादा लोगों ने कुल्हाड़ी फ़ावड़ा और डंडे से वार कर हमला कर दिया। जिससे मौके पर पत्रकार के माता और भाई की मौत हो गई थी, वहीं पिता की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई थी।
इस हत्याकांड में शामिल 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है व अन्य आरोपियों की धरपकड की जा रही हैं। कुछ और आरोपियो की गिरफ्तारी हो सकती है। गिरफ्तार आरोपियों में कुछ महिलाएं भी शामिल है। वही पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।