रायपुर | कचहरी चौक स्थित 100 साल पुराने हिन्दू अनाथालय में वीर बाल दिवस के अवसर पर झारखंड की जमशेदपुर क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा साहू ने अनाथ बच्चों के बीच समय बिताया। रायपुर की बेटी मानी जाने वाली विधायक साहू ने बच्चों के साथ लगभग दो घंटे गुजारे, उन्हें स्पर्धा में जीते पुरस्कार वितरित किए और उनके साथ बातचीत की।
विधायक साहू ने अनाथालय की व्यवस्था का निरीक्षण किया और वहाँ की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और परवरिश पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने समिति के प्रयासों की सराहना की और बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
हिन्दू अनाथालय समिति के अध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया कि इस आश्रम में रहकर पढ़े-बढ़े बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल कर चुके हैं। इनमें अधिकारी, जज और सुप्रीम कोर्ट के वकील शामिल हैं। इसके अलावा, राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी में भी इस आश्रम के बच्चों ने मेडल जीते हैं।
इस कार्यक्रम में समिति के गोवर्धन दास डागा, हरिवल्लभ अग्रवाल, अधीक्षक अनिल चन्द्राकर और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।