गंडई। CG NEWS : गंडई नगर के शत्रुहन लाल देवांगन का निधन हो गया था, और उनके अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी की व्यवस्था के लिए समाज के कुछ लोग और मृतक के परिजनों के मित्र वन विभाग के डिपो पहुंचे। वहां उन्हें जानकारी मिली कि डिपो में लकड़ी नहीं है। इसके बाद, गोकना से कच्ची लकड़ी मंगवाकर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। जिला भाजपा उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने डिपो में लकड़ी की कमी को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा, “पहली बार ऐसा हुआ है कि डिपो में अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी नहीं है, जो बहुत शर्म की बात है। पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि लोगों को लकड़ी के लिए भटकना पड़े। मृतक का बेटा मेरा मित्र है, मुझे भी लकड़ी के लिए परेशान होना पड़ा और गोकना से लकड़ी मंगवाकर अंतिम संस्कार किया गया। इस मामले की शिकायत मैं वन मंत्री से करूंगा।” इस मामले में गंडई वन विभाग के रेंजर संतोष ठाकुर ने इस पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि डिपो में लकड़ी की कमी हो गई है। वर्तमान में कूप कटाई की जा रही है और जल्द ही लकड़ी का परिवहन किया जाएगा। शीघ्र ही डिपो में लकड़ी की पर्याप्त व्यवस्था हो जाएगी।