CG NEWS : बिलासपुर से एक दुखद और दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां कोतवाली थाना क्षेत्र के दयालबंद इलाके में क्रेन की चपेट में आने से एक डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई। यह हादसा क्रेन चालक की लापरवाही के कारण हुआ, जब मासूम बच्चे की अचानक क्रेन के नीचे आ जाने से उसकी जान चली गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने क्रेन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, क्रेन चालक द्वारा वाहन चलाने के दौरान लापरवाही बरती गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ।