रायगढ़। CG NEWS : रायगढ़ जिले से मानवीयता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शादीशुदा गर्भवती महिला और उनके मां-बाप के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने जमकर मारपीट की है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र के टिनमिनी गांव का है। उसके बाद पीड़ित महिला अपनी मां के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और आला अधिकारियों को आप बीती बताई। जिसपर रायगढ़ एएसपी ने उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए।
बता दें टेंडा नवापारा थाना घरघोड़ा क्षेत्र की रहने वाली अनुषा गुप्ता अपने माता-पिता के साथ बीती 8 तारीख को अपने पति मधुसूदन गुप्ता की तलाश में उनके घर पहुंची थी, जहां घर में उतरते ही मधुसूदन के परिजनों ने अनुषा गुप्ता और उसके मां-बाप से मारपीट शुरू कर दी । इसका वीडियो भी सामने आया है।
अनुषा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों रिश्तेदारी में थे फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई। जिसके बाद 13 सितंबर 2024 को अमीषा जो पेसे से रायपुर में नर्स का काम करती थी और उसका पति मधुसूदन जो कि 11वी वाहिनी उत्तराखंड में पदस्त है, दोनों ने बिलासपुर में आर्य समाज में शादी की और इसके बाद सितंबर के अंतिम सप्ताह में उत्तराखंड जहां अनुषा के पति की पोस्टिंग है वहां निकल गए। 4 जनवरी को उत्तराखंड से अपने गांव टीनमिनी आने के लिए निकले हुए थे तभी बीच रास्ते में अनुषा के पति मधुसूदन डोंगरगढ़ से रायपुर के बीच गायब हो गया। इसके बाद अनुषा मधुसूदन के रिश्तेदारों के बुलावे पर अपने माता-पिता और ड्राइवर के साथ अपने पति के गांव पहुंची। गाड़ी से उतरने के बाद मधुसूदन के परिजन और रिश्तेदारों ने जमकर अनुषा और उसके मां-बाप की पिटाई कर दी। जिसमें अनुषा और उसके मां और पिताजी घायल है। अनुषा का इलाज रायगढ़ के जिला अस्पताल में चल रहा है,अनुषा के मां ने मामले को लेकर पुसौर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। इधर अनुषा भी शिकायत दर्ज कराने के साथ न्याय का गुहार लगा रही है, अनुषा का कहना कि वह 10 सप्ताह से गर्भवती है उसके बावजूद भी मधुसूदन के परिजनों ने इसके साथ में पिटाई कर दी है। अनुषा दोसियों पर कार्रवाई के साथ उचित न्याय की मांग कर रही है ।