बलरामपुर जिले,, विगत कुछ दिनों से बलरामपुर नगर में सूचना प्राप्त हो रही थी कि बलरामपुर खास एवम आसपास क्षेत्र में कुछ बाहरी व्यकितयों की सक्रियता दिखाई दे रही है जिनकी गतिविधियां अत्यधिक संदेहास्पद प्रतीत हो रही है।
read more:CG NEWS: सूरजपुर पुलिस ने 228 दो पहिया व 12 चार पहिया लावारिश व अदावाकृत वाहनों की नीलामी की
उपरोक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर तसदीक बाद सभी के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के सम्बंध में निर्देश प्राप्त होने पर थाना बलरामपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त सूचना की लगातार तसदीकि कार्यवाही करायी गयी एवं विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 10/01/2025 को कुल 10 व्यक्तियों को बलरामपुर थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से पकड़ा गया एवं पूछताछ की गयी। पूछताछ पर उक्त किसी भी व्यक्ति के द्वारा थाना क्षेत्र में रुके होने के संबंध में कोई वैध कारण नही बताया गया और न ही अपने पहचान के संबंध में पुष्टीकृत जानकारी प्रस्तुत किया गया। उक्त व्यक्तियों के द्वारा भविष्य में थाना क्षेत्र में कोई संज्ञेय अपराध घटित करने की संभावना को देखते हुए विधिवत धारा 128 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी बलरामपुर के न्यायालय में पेश किया गया है।*
नाम अनावेदक
1. हसीबुर मंडल पिता जोनाब मंडल उम्र 30 वर्ष जाति मुसलमान निवासी कंचननगर जिला मुरसीदाबाद पश्चिम बंगाल।
2. जोड़ सिंह बंजारा पिता भीमा बंजारा उम्र 28 वर्ष जाति बंजारा निवासी तीन टापरी लुहारियादेह थाना झलरापाल जिला झालावाड़ राजस्थान
3. करण सिंह बंजारा उम्र 18 वर्ष जाति बंजारा निवासी तीन टापरी लुहारियादेह थाना झलरापाल जिला झालावाड़ राजस्थान
4. प्रकाश चंद बंजारा पिता भीम सिंह बंजारा उम्र 20 वर्ष निवासी जाति बंजारा निवासी तीन टापरी लुहारियादेह थाना झलरापाल जिला झालावाड़ राजस्थान
5. रमेश बंजारा पिता स्व. गढ़बा सिंह बंजारा उम्र 32 वर्ष जाति बंजारा निवासी तीन टापरी लुहारियादेह थाना झलरापाल जिला झालावाड़ राजस्थान
6. आशिक बंजारा पिता प्रेम सिंह बंजारा उम्र 18 वर्ष जाति बंजारा निवासी तीन टापरी लुहारियादेह थाना झलरापाल जिला झालावाड़ राजस्थान
7. मुकेश कुमार बंजारा पिता रामसिंह बंजारा उम्र 28 वर्ष जाति बंजारा निवासी तीन टापरी लुहारियादेह थाना झलरापाल जिला झालावाड़ राजस्थान
8. कलाम आजाद अंसारी पिता रहमत अंसारी उम्र 50 वर्ष निवासी रारो थाना डंडई जिला गढ़वा (झारखंड)
9. साजिद अंसारी पिता इस्लामुद्दीन अंसारी उम्र 34 वर्ष निवासी रारो थाना डंडई जिला गढ़वा (झारखंड)
10. अहमद अंसारी पिता इस्लामुद्दीन अंसारी निवासी रारो थाना डंडई जिला गढ़वा (झारखंड)*