जांजगीर में चोरों ने शिक्षक दम्पत्ति के सूने मकान को निशाना बनाया, रमन नगर स्थित मकान के मेन डोर का कुंदा काटकर चोरो ने वारदात को अंजाम दिया, सोने चांदी के लाखों के जेवर चोरों ने पार कर दिए, शिक्षक दम्पत्ति आज सुबह घर लौटा तो चोरी की जानकारी हुई, सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, मौके पर डॉग स्कवाड के साथ ही फिंगर प्रिंट एकस्पर्ट और फोरेनसिक टीम भी पहुंची, कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।