CG NEWS : बिलासपुर में गांधी चौक के समीप स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों के बीच मारपीट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में नवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नवीं कक्षा के छात्र ने ग्यारहवीं कक्षा के छात्र का नाक काट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
ये भी पढ़ें : RAIPUR BREAKING : रायपुर से बड़ी खबर, VIP रोड पर बहुमंजिला ईमारत गिरने से कई मजदुर दबे, तीन की हालत गंभीर
स्कूलों में छात्रों के आपसी विवादों ने गंभीर रूप ले लिया है। इस घटना में 9वीं कक्षा का छात्र 11वीं कक्षा के छात्र के साथ विवाद करने के बाद उसकी नाक में गहरी चोट पहुंचा दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया।
यह घटना शुक्रवार शाम की है, जब स्कूल में मॉक टेस्ट चल रहा था। शिक्षकों ने छात्र का प्राथमिक उपचार किया और अभिभावकों को सूचित किया।घटना के बाद स्कूल में अभिभावकों का जमावड़ा हो गया, जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की।