जगदलपुर। CG: बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य सिंह बिसेन एवं जिलाध्यक्ष विशाल खंबारी के नेतृत्व में NSUI का प्रतिनिधित्व मंडल शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर के प्राचार्य अनिल कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात कर महाविद्यालय के विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।
NSUI ने छात्र छात्राओं के टॉयलेट में साफ सफाई, क्लास रूम व लेक्चर थिएटर की साफ सफाई, छात्र छात्राओं को साफ पीने का पानी, गर्ल्स कॉमन रूम व गर्ल्स टॉयलेट में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन,छात्र छात्राओं के सुरक्षा दृष्टि से कॉलेज एवं कॉलेज के बाहर CCTV कैमरों की व्यवस्था, महाविद्यालय परिसर में रात में बाहरी लोगों की अड्डेबाजी व नशाखोरी बंद करवाने सख्त पुलिस पेट्रोलिंग, महाविद्यालय में कैंटीन/मेस की व्यवस्था, छात्र छात्राओं के लिए पार्किंग शेड निर्माण, प्रयोगशाला में नए उपकरण व केमिकल की व्यवस्था, 12 जनवरी “युवा दिवस” स्वामी विवेकानंद जयंती से पूर्व स्वामी विवेकानंद जी के मूर्ति का रंगरोगन, एवं पूर्व में जनभागीदारी मद से खरीदी, जनभागीदारी मद से करवाए हुए सभी कार्यों की जांच एवं उनका ब्यौरा देने को कहा,
साथ ही NMDC सीएसआर मद से निर्मित कॉलेज ऑडिटोरियम की दुर्दशा की जांच एवं कार्यवाही की मांग एवं अन्य समस्याओं के तुरंत निराकरण की मांग प्राचार्य अनिल श्रीवास्तव से की।
शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर के प्राचार्य श्री अनिल श्रीवास्तव जी ने छात्र नेताओं की सभी मांगों को जायज़ बताया और शासन, कलेक्टर व NMDC सीएसआर एवं डीएमएफ मद की मांग कर नए टॉयलेट,पार्किंग शेड,प्रयोगशाला के उपकरण व केमिकल,CCTV कैमरे,कॉलेज कैंटीन,RO वाटर फिल्टर जैसे अन्य मांगों की पूर्ति की बात कही, साथ ही स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा का तत्काल रंग रोगन व आस पास की साफ सफाई का आश्वासन दिया।
मुलाकात के दौरान शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय अध्यक्ष पंकज केवट,छात्र नेता नूरेंद्र राज साहू,मॉडल कॉलेज अध्यक्ष हंसू नाग, छात्र नेता दीपेश पाण्डेय,छात्र नेता अमन चंदेल,तरुण शेट्टी,सौरभ जोशी,अनंत सिंह परिहार उपस्थित थे।