रायपुर। GRAND NEWS : राजधानी रायपुर के सौभाग्य तिलक, एम्ब्रोसिया होटल में पीडब्लूडब्लूएस (पंजाबी वूमेन वेलफेयर एंड कल्चरल सोसायटी) द्वारा प्री-लोहड़ी सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पंजाबी थीम में ढोल की थाप पर जमकर बोलियां, गिद्दा, भांगड़ा के डांस परफॉर्मेंस किए गए। जिसमें हर उम्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही बुजुर्गों ने भी स्टेज पर शानदार माहौल बनाया, साथ ही सभी वॉलेंटियर्स ने भी खूब रौनक लगाई।
क्लब की प्रेसिडेंट रुंजन ओबेरॉय ने बताया कि नए साल की शुरूआत में क्लब ने पहली सेलिब्रेशन लोहड़ी के साथ की है, जिसमें मेंबर्स ने खूब मस्ती की है। विभिन्न टाइटल्स इस दौरान निकाले गए है जिसमें उन्हें अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला है। वहीं डीजे फ्लोर भी इस दौरान सभी मेंबर्स के लिए खुला रहा। फोटोशूट और सेल्फी कार्नर भी इस मौके पर बनाया गया, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान लक्की ड्रॉस में 21 विजेताओं को गिफ्ट भी दिए गए। इस अवसर पर टीम मेंबर रूपेंद्रर गुंबन, रोजी होरा, दशमीत बांगा और गगन चावला मौजूद रहे।
गाैरतलब है कि छत्तीसगढ़ में लाेहड़ी का पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाता है। लोहड़ी, सिख और पंजाबी समुदाय का प्रमुख त्योहार है। इसे फसल पकने और अच्छी खेती का प्रतीक माना जाता है।