भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शनिवार 11 जनवरी को बड़वानी के सेंधवा कृषि उपज मंडी में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दोपहर 12.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद 12.35 बजे इंदौर से रवाना होकर 1.15 बजे बड़वानी जिले के सेंधवा पहुंचेंगे। सीएम मोहन शाम 4.10 बजे इंदौर आएंगे। इंदौर के कलारिया गांव जाएंगे, शाम 5 बजे रेती मंडी में आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। 6 बजे इंदौर एयरपोर्ट से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।2580.827 करोड़ रुपए की लागत से 13 परियोजनाओं का भूमिपूजन करेंगे और 58.463 करोड़ रुपए की लागत से 19 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इन परियोजनाओं में बड़वानी जिले के लिए दो महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजनाओं का भूमिपूजन शामिल होगा, जो किसानों के लिए सिंचाई सुविधाओं में सुधार लाएगी।