CG BREAKING : गरियाबंद के देवभोग पुलिस ने जाली अंक सूची के सहारे सहायिका की नौकरी हासिल करने का प्रयास करने वाले तीन अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी के आरोप में जेल भेज दिया है। इसमें कोदोभाठा आंगनबाड़ी के दो महिला व कुम्हडई कला केंद्र से एक युवती शामिल है।भर्ती प्रकिया के सत्यापन के दौरान तीनों के अंक सूची जाली होना पाया गया था।परियोजना अधिकारी के शिकायत पर देवभोग पुलिस ने उक्त कार्यवाही किया है।
आपको बता दें कि तीन आरोपी में से नीला यादव वही है जिसने कोदोभाठा में नियुक्ति में हुई गड़बड़ी का पर्दाफाश किया था। नीला के शिकायत पर चयन समिति की करतूत सामने आया है।हालांकि इस मामले पुलिस ने विभागीय जांच के बाद ही कार्यवाही की बात कह रही है।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना देवभोग जिला गरियाबंद(छ.ग.) आंगनबाड़ी सहायिका हेतु विज्ञापन जारी किया था। उक्त विज्ञापन के आधार पर नीला यादव व सुभद्रा यादव के द्वारा नौकरी हेतु आवेदन पेश किया था। प्राप्त आवेदन के आधार पर दोनो का आठवी का अंकसूची का शिकायत के आधार पर आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती कमेटी के द्वारा संलग्न दस्तावेजो का भर्ती प्रक्रिया के दौरान खण्ड शिक्षाअधिकारी देवभोग से जांच कराये थे जो खण्ड शिक्षा अधिकारी देवभोग के द्वारा अपने जांच प्रतिवेदन मे अनावेदिका नीला यादव का कक्षा 08 वी का संज्ञानात्मक क्षेत्र मे बी ग्रेड एवं अनावेदिका सुभद्रा यादव का कक्षा 08 वी का संज्ञानात्मक क्षेत्र मे सी ग्रेड होना उल्लेखित कर प्रेषित किये थे, परियोजना अधिकारी देवभोग से समस्त दस्तावेजो का सत्यापित प्रति प्राप्त कर अवलोकन एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झाखरपारा एवं निष्ठीगुड़ा के प्रधान पाठक से अनावेदिका नीला यादव एवं सुभद्रा यादव के कक्षा 08 वी के अध्ययन वर्ष के वार्षिक मूल्यांकन पंजी का सत्यापित प्रति प्राप्त किया गया जो नीला यादव के कक्षा 08 वी के अंकसूची के संज्ञानात्मक क्षेत्र मे ग्रेड बी एवं सुभद्रा यादव के कक्षा 08 वी के अंकसूची के संज्ञानात्मक क्षेत्र मे ग्रेड सी होना उल्लेखित किये है। शिकायत जांच से अनावेदिकागण नीला यादव एवं सुभद्रा यादव के द्वारा बेईमानी पूर्वक आवेदित पद का लाभ लेने हेतु अपने कक्षा 08 वी की मूल अंकसूची मे कूटरचना कर काट-छाट करना पाया गया है, जो आरोपियान नीला यादव एवं सुभद्रा यादव का कृत्य अपराध धारा 318(4), 338, 336(3), 340(1), 3(5) भान्यासं0 के अंतर्गत अपराध कारित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 15/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण में पर्याप्त सबुत पाये जाने से आरोपियान नीला यादव पति ओमप्रकाश यादव एवं सुभद्रा यादव पति नीलम कुमार साकिनान ग्राम कोदोभांठा थाना देवभोग जिला गरियाबंद विधिवत गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु कुटरचित अंकसूची पेश कर नौकरी पाने के शिकायत जांच पर अनावेदिका गायत्री डोंगरे पिता कुमार राम डोंगरे के द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका हेतु प्रेषित आवेदन पत्र के साथ संलग्न कक्षा 08 वी के अंकसूची मे संज्ञानात्मक क्षेत्र मे ग्रेड ए एवं कुल प्राप्तांक अंको का प्रतिशत 84 प्रतिशत उल्लेखित अंकसूची को संलग्न किये थे जो आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती कमेटी के द्वारा संलग्न दस्तावेजो का भर्ती प्रक्रिया के दौरान खण्ड शिक्षाअधिकारी देवभोग से जांच कराये जाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी देवभोग के द्वारा अपने जांच प्रतिवेदन मे अनावेदिका गायत्री डोंगरे का कक्षा 08 वी का संज्ञानात्मक क्षेत्र मे बी ग्रेड एवं कुल प्राप्तांक अंको का प्रतिशत 78 प्रतिशत होना उल्लेखित कर पत्र प्रेषित किये परियोजना अधिकारी देवभोग से समस्त दस्तावेजो का सत्यापित प्रति प्राप्त कर अवलोकन एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुम्हड़ईकला के प्रधान पाठक से अनावेदिका गायत्री डोंगरे के कक्षा 08 वी के अध्ययन वर्ष के वार्षिक मूल्यांकन पंजी का सत्यापित प्रति प्राप्त किया गया जो गायत्री डोंगरे के कक्षा 08 वी के अंकसूची के संज्ञानात्मक क्षेत्र मे ग्रेड बी एवं कुल प्राप्तांक अंको का प्रतिशत 78 प्रतिशत होना उल्लेखित किये है। शिकायत जांच से अनावेदिका गायत्री डोंगरे के द्वारा बेईमानी पूर्वक आवेदित पद का लाभ लेने हेतु अपने कक्षा 08 वी की मूल अंकसूची मे कूटरचना कर फर्जी दस्तावेज तैयार करना प्रथम दृष्टिया अपराध का पाए जाने से अनावेदिका गायत्री डोंगरे का कृत्य अपराध धारा 318(4), 338, 336(3), 340(1) भान्यासं0 के अंतर्गत अपराध कारित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 16/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी गायत्री डोंगरे पिता कुमार राम डोगरे उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम कुम्डईकला, थाना देवभोग जिला गरियाबंद को गिरफ्तार किया गया।
दो अपराध में आरोपियान के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जोने से तीन महिला आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना देवभोग पुलिस टीम का विशेष भूमिका रही।
नाम आरोपी अपराध क्रमांक 15/2025
01) नीला यादव पति ओमप्रकाश यादव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कोदोभांठा थाना देवभोग जिला गरियाबंद
02) सुभद्रा यादव पति नीलम कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कोदोभांठा थाना देवभोग जिला गरियाबंद
नाम आरोपी अपराध क्रमांक 16/2025
01) गायत्री डोंगरे पिता कुमार राम डोगरे उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम कुम्डईकला, थाना देवभोग जिला गरियाबंद