दुर्ग। CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के बहुचर्चित प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला मामले में फरार मुख्य इनामी आरोपी प्रोबीर शर्मा को डॉ पत्नी के साथ दुर्ग पुलिस ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर है। आरोपी और उसकी पत्नी को दुर्ग पुलिस भिलाई ला रही है।
बता दें कि प्रोबीर शर्मा पर दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने ₹10000 का इनाम घोषित किया था। इस मामले में तीन आरोपी फरार थे जिन पर₹10000-10000 का इनाम पुलिस द्वारा घोषित किया गया था।
बताया गया है कि, 19 जुलाई 2024 को संध्या 4:15 बजे महाविद्यालय से घर जाते समय प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला किया गया था। दुर्ग पुलिस पूर्व में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र चैतन्य बघेल एवं पुत्री से पूछताछ भी हो चुकी है। चैतन्य बघेल और उनकी बहन का मोबाइल पुलिस के जब्त है। इस मामले में अपने खनन के मामला को लेकर चैतन्य बघेल ने हाईकोर्ट बिलासपुर में की आज का भी दायर कर रखा है। फिलहाल इस मामले में प्रोबीर शर्मा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की कार्यवाही और तेज हो जाएगी।