बिलासपुर | CG: जिले में धान खरीदी केंद्रों में हाल ही में हुई गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर किए गए भौतिक सत्यापन में 5 केंद्रों पर 1704 क्विंटल अधिक धान का भंडारण पाया गया, जिसकी बाजार कीमत 52.84 लाख रुपये है।राजस्व, खाद्य और सहकारिता विभागों की संयुक्त टीम ने धान खरीदी केंद्रों में गहन जांच की। सत्यापन में पाया गया कि बोदरी, गनियारी, सोन तहसील, कौड़िया और बोडसरा केंद्रों पर ऑनलाइन दर्ज आंकड़ों से कहीं ज्यादा धान पाया गया। इन केंद्रों पर जब्त धान के साथ संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है.