रायपुर। SPORTS NEWS : छ्ग प्रदेश टेनिस संघ के तत्वाधान मे यूनियन क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्लब सीनियर टेनिस टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट मे 50+, 60+ एवं 70+ डबल्स मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट मे 25 जोड़ियों ने भाग लिया। 40+ के फाइनल मुकाबले मे सुनील सुरना एवं सुधीर वर्मा की जोड़ी ने भरत पटेल एवं जगदीप बंसल की जोड़ी को 4-1,1-4,10-5 से हराया। 50+ के फाइनल मे सुनील सुरना एवम प्रदीप मथानी की जोड़ी ने आनंद आहूजा एवं सुकविंदर भामरा की जोड़ी को 4-1, 4-2 से हराया। 60+ के फाइनल मे प्रदीप मथानी एवम सुधीर वर्मा ने ऋषि बनछोर एवं विजय मथानी की जोड़ी को 4-1, 4-2 से हराया। सुजीत जैन के प्रयोजन मे, अवतार जुनेजा, एवं जी एस बाम्बरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष छ्ग टेनिस संघ, एवं पाली कलश कार्यकारी सदस्य छ्ग टेनिस संघ ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की, वहीं छ्ग टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने विजेताओं को बधाई दी।