भिलाई।कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-7 के एनएसएस और एनसीसी द्वारा अवकाश के दिन भी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई। महाविद्यालय परिवार, एनएसएस और एनसीसी कैडेट्स द्वारा सेवा कार्य किया गया।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर महाविद्यालय के युवाओं ने छुट्टी मनाने के बजाए सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर उल्लेखनीय कार्य किया।
read more: CG NEWS : “मिशन रक्षक” अभियान के माध्यम से होगी व्यक्ति की पहचान, किरायेदार एवं होटल लॉज सत्यापन के लिए जारी किये गए बार कोड, लिंक,पोर्टल
महाविद्यालय द्वारा सेक्टर-8 स्थित वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों संग समय व्यतीत किया गया। बुजुर्गों के लिए गीत-संगीत के माध्यम से मनोरंजनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कई सांस्कृतिक कार्यों में हिस्सा लिया गया। वृद्धाश्रम के वरिष्ठ नागरिकों को बिस्किट और चॉकलेट बांटा गया। आश्रम में प्रकाशमय व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए यहां महाविद्यालय परिवार द्वारा एलईडी लाइट भेंट किया गया।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा, एनसीसी के प्रभारी डॉ.हरीश कश्यप, एनएसएस के प्रभारी डॉ.अनिर्बन चौधरी और बड़ी संख्या में एनसीसी तथा एनएसएस के स्वयंसेवक मौजूद रहे।
विद्यार्थियों और कैडेट्स ने लिया शपथ
इससे पहले कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पण किया गया। इस दौरान प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा और अन्य प्राध्यापकों ने स्वामी जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के विद्यार्थियों और भावी पीढ़ी को उनके उत्कृष्ट विचारों से प्रेरित किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा ने स्वामी जी के विचारों और राष्ट्रीय विकास हेतु युवाओं को राष्ट्रहित और व्यक्तित्व के सर्वज्ञ विकास की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा, एनसीसी के प्रभारी डॉ.हरीश कश्यप और एनएसएस के प्रभारी डॉ. अनिर्बन चौधरी, एनसीसी व एनएसएस के कैडेट्स, वृद्धाश्रम के संचालक और अन्य मौजूद रहे।