रायपुर। CG Crime News : यह घटना रायपुर जिले के धरसीवा थाना क्षेत्र के सिलतरा चौकी के पास हुई है, जहाँ बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने चाकू की नोक पर एक युवक से 4 लाख रुपए से अधिक की लूट की। बदमाशों ने युवक को डराया-धमकाया और उसके बैग में रखे पैसे छीन लिए, फिर मौके से फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह वारदात 10 जनवरी की रात 8 बजे हुई थी। लूटी गई रकम के बारे में बताया जा रहा है कि वह युवक सागर टेलीकॉम सर्विस में काम करता था और जियो के डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में कार्यरत था। पीड़ित युवक चेतन लाल ध्रुव ने इस लूट के मामले की शिकायत धरसीवा थाने में दर्ज कराई है, और पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।