कोरबा। CG NEWS : कोरबा में सर्राफा कारोबारी गोपाल राय सोनी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है। यह घटना 5 जनवरी की रात हुई थी, जब नकाबपोश बदमाशों ने गोपाल राय सोनी के घर में घुसकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने चोरी करने की योजना बनाई थी, लेकिन पहचान हो जाने के बाद संघर्ष के दौरान हत्या कर दी गई।
पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की और सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, डॉ. संजीव शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि गोपाल राय सोनी के यहां काम करने वाले दो भाई, सूरज पुरी गोस्वामी और आकाश पुरी गोस्वामी, ने मोहन मिंज के साथ मिलकर चोरी करने की योजना बनाई थी। लेकिन जब गोपाल राय सोनी ने उनका सामना किया, तो उन्होंने उसे धारदार हथियार से मार डाला।
आरोपियों ने यह भी दावा किया कि उनका मकसद सिर्फ चोरी करना था और हत्या अन्जाने में हो गई। हालांकि, मौके से लूटी गई क्रेटा कार और मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने पूरे मामले को सुलझाने के लिए 80 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई और लगातार जांच की।
इस मामले में आरोपी मोहन मिंज और आकाश गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि सूरज गोस्वामी फरार है। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है।