जांजगीर चंम्पा। CG NEWS : जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना शिवरीनारायण पुलिस ने अति पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में खरौद तिवारीपारा में रेड कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान आरोपी दिलीप कुमार बंजारे के कब्जे से प्लास्टिक बोरी में भरी हुई कच्ची महुआ शराब और पन्नी पाउच में रखी जुमला शराब बरामद की गई। कुल 24 लीटर शराब, जिसकी कीमत 2400 रुपये बताई जा रही है, गवाहों के समक्ष जब्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है और पुलिस की तत्परता को सराहा जा रहा है।