बिलासपुर। CG NEWS : जिले से आत्महत्या का मामला सामने आया है, वार्षिकोत्सव से लौटने के बाद 12वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। आत्महत्या करने से पहले अपने घर के सदस्यों से छात्र ने बात भी की। फिर फांसी लगा ली। परिजनों के अनुसार छात्र पढ़ाई में होशियार था और फोन में बात करने पर भी सामान्य था। उन्होंने आत्महत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकरापारा में जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ निवासी धर्मेंद्र साहू का 18 वर्षीय पुत्र वैभव साहू किराए का मकान लेकर रहता था। वैभव साहू संदीपनी पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा का विद्यार्थी था। शनिवार को उसके स्कूल में वार्षिकोत्सव था। जिसमें शामिल होने के बाद वैभव रात को घर वापस आया। परिजनों के अनुसार जब वैभव स्कूल में था तब उनकी फोन पर वैभव से बात हुई थी। फिर स्कूल से आने के बाद बात नहीं हो पाई। रात को 10:00 बजे उन्होंने वैभव के मोबाइल पर फोन लगाया पर लगातार घंटी जाने के बाद भी वैभव ने फोन नहीं उठाया। परिजनों को लगा कि वार्षिकोत्सव के चलते वैभव थक कर सो गया है। पर सुबह भी जब फोन नहीं उठा तो परिजन घबराकर पामगढ़ से बिलासपुर आए। यहां उन्होंने देखा कि वैभव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है और उसका शव फंदे पर लटक रहा है। परिजनों ने इसकी सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने पंचनामा बना शव का पोस्टमार्टम करवाया और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। पुलिस की पूछताछ में वैभव के पिता धर्मेंद्र साहू और परिजनों ने बताया कि वैभव पढ़ाई में मेधावी छात्र था। वह भविष्य में प्रतियोगी परीक्षा निकाल कर प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहता था। उसमें कोई गलत आदत भी नहीं थी। परिजनों के अनुसार वैभव ने आत्महत्या करने से पहले स्कूल में रहने के दौरान परिवार के सदस्यों से जब बात की थी तब वह सामान्य था। छुट्टियां पड़ने पर घर आने की बजाय बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के लिए बिलासपुर में ही रहने की बात वैभव ने कही थी। पर अचानक वैभव ने आत्महत्या क्यों की? यह परिजनों के बीच समझ के बाहर है।
परिजनों ने बेटे की आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। वहीं सिटी कोतवाली पुलिस विवेक पांडे के अनुसार छात्र के किराए के कमरे की तलाशी में मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। छात्र के मोबाइल की जप्ती बना जांच के लिए साइबर सेल भेजा गया है। मोबाइल जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकता है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।