रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में आयोजित राज्य युवा महोत्सव 2024-25 के दूसरे दिन सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने युवाओं को सफलता के मंत्र दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का भविष्य उज्ज्वल है, और यहां के युवाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी का उदाहरण देते हुए युवाओं को प्रेरित किया।
आनंद कुमार ने कोंडागांव से आए एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सफलता पाने के लिए अपना लक्ष्य स्पष्ट रखें और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ काम करें। उन्होंने यह भी कहा कि सही मार्गदर्शन और कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा, “युवाओं में इतनी शक्ति है कि वे असंभव को भी संभव बना सकते हैं।” उन्होंने युवाओं को प्रबल प्रयास, असीम धैर्य, और लगातार मेहनत करने की सलाह दी। साथ ही, उन्होंने जीवन में सकारात्मक सोच बनाए रखने की जरूरत पर भी जोर दिया। आनंद कुमार ने सोशल मीडिया के सही इस्तेमाल पर भी चर्चा की और युवाओं को जागरूक किया कि सोशल मीडिया समय की बर्बादी हो सकती है, लेकिन इसे सही दिशा में इस्तेमाल करके ज्ञान के लिए उपयोगी बनाया जा सकता है।