धमतरी। CG NEWS : धमतरी पुलिस दौरा “मिशन रक्षक” अभियान तहत किरायेदार एवं होटल लॉज के सत्यापन के लिए बार कोड, लिंक,पोर्टल जारी किया गया। किरायेदार एवं होटल /लॉज में आगंतुकों की जानकारी के लिए किया है। जिसमे मकान मालिक, किरायेदार की जानकारी व होटल लॉज,आगंतुकों की जानकारी थाना चौकी ना जाकर घर बैठे बार कोड,लिंक के माध्यम से जानकारी दे सकते है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग लिंक एवं बार कोड को अपने ई-मेल के माध्यम से खोलकर पूछी गई जानकारी भरकर भेज सकते हैं। जिसमें एक लिंक,बार कोड के माध्यम से दिये गये कॉलम थाना का नाम,मकान मालिक का नाम, मोबाइल नंबर, पता,किरायेदार की परिवार की संख्या,किरायेदार का कार्य स्थान,व पता, किरायेदार का स्थाई पता ,आधार कार्ड,शपथ पत्र,अन्य जानकारी को भरकर भेजना होगा।
जिस थाना अंतगर्त होटल स्थित है। होटल/लॉज का नाम, पता, होटल/लॉज मालिक का संपर्क नंबर, होटल/लॉज का संपर्क नंबर,होटल/लॉज में रुकने वाले गेस्ट का पूरा नाम,गेस्ट का स्थाई पता, गेस्ट का रुकने का कारण,कुल व्यक्ति की संख्या, व्यवसाय का प्रकार, रूकने का दिनांक, गेस्ट का आधार कार्ड, अन्य कोई जानकारी को भरकर भेजना होगा।
एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने सभी थाना प्रभारियों को जिले में शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए धमतरी जिले में किराये में एवं होटल लॉज में पहचान छुपाकर रहने वालों बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन करने के लिए मिशन रक्षक के तहत अभियान चलाकर सत्यापन किये जाने हेतु निर्देश भी दिया गया है।