सक्ती। CG NEWS : मकर संक्रांति के पावन पर्व पर जैजैपुर क्षेत्र के ग्राम कचन्दा में स्थित बोराई नदी तट वासिनी मां खंभेश्वरी मंदिर में तीन दिवसीय मकर संक्रांति मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला 13 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा।
मंदिर के पुजारी ताराचंद ने बताया कि मां खंभेश्वरी मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर हर साल की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रांति मेला का आयोजन किया जा रहा है और इसकी तैयारी जोरों पर है। मेला में मीना बाजार, झूला और अन्य आकर्षण श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे।
हर साल इस मेले में क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं और इस बार भी आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से मेले में शामिल होने की अपील की है।