बिग बॉस सीजन 18 अब अपने एंड पर पहुंच चुका है। 18 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुए इस शो को अपने टॉप 7 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। हालांकि, फिनाले के एंड दिन पर महज छह कंटेस्टेंट ही सलमान खान के सामने अंतिम दिन पर बिग बॉस के घर में बैठे होंगे।
इस बार के सीजन की थीम थी ‘समय का तांडव’, जिसकी झलकियां समय-समय पर बिग बॉस शो में देखने को भी मिली। बिग बॉस ने शिल्पा शिरोड़कर को उनका पास्ट दिखाया, तो विवियन डीसेना को सीधे उनके फ्यूचर में ही लेकर चले गए। इसकी झलक ही बिग बॉस सीजन 18 की चमचमाती ट्रॉफी में भी देखने को मिली। कलर्स ने बीते दिन अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सलमान खान चमचमाती ट्रॉफी पर से पर्दा उठा रहे हैं। सीजन की ट्रॉफी गोल्डन रंग की है, जिसमें बीबी लिखा हुआ है। इसके साथ ही आसपास वह थीम बनी हुई है, जो घर के कुछ-कुछ दृश्यों को दर्शाती हैं। दर्शकों को कुछ दिन में पता लग ही जाएगा, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि इस पर अभी से ही विवियन डीसेना (Vivian Dsena)का नाम लिखा हुआ है।
फैंस के बीच कमेंट बॉक्स में घमासान मच गया
एक यूजर ने लिखा, “ट्रॉफी पर ध्यान से देखो विवियन डीसेना लिखा है”। दूसरे यूजर ने लिखा, “सभी लोग विवियन डीसेना के लिए वोट करो, जिसने अपनी रियल पर्सनैलिटी इस शो में दिखाई है। इस शो का एक ही विनर है”। ट्रॉफी के सामने आते ही विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और रजत दलाल के फैंस के बीच कमेंट बॉक्स में घमासान मच गया है।