छत्तीसगढ़ के जांजगीर- चांपा जिले के खोखरा शराब भट्टी में एयर गन चल गई। जहां तीन बदमाश आए और गार्ड को गोली मारकर 75 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
जानकारी के अनुसार, खोखरा शराब भट्टी में तीन बदमाश आए और कैश कलेक्शन का बैग लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने गार्ड को गोली मारी और 75 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घायल गार्ड को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं मौके पर एसपी और पुलिस मौजूद हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं।