रायपुर। CG NEWS : रायपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है, जहां एक 8 साल की बच्ची पर कुत्ते ने हमला कर दिया। यह घटना सोमवार दोपहर को रायपुर के जोन 2 इलाके में घटी। कुत्ता बच्ची के पास दौड़ते हुए आया और झपट्टा मारा, लेकिन पास खड़े युवक ने तत्परता से बच्ची को बचाया और कुत्ते से उसे छुड़वाया। इस घटना में बच्ची को गंभीर चोटें नहीं आईं, लेकिन यह एक गंभीर स्थिति थी। युवक की बहादुरी से बच्ची की जान बची।