राजिम। CG NEWS : आस्था और विश्वास का महापर्व मकर संक्रांति का पर्व छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम में भी हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रातः 4 बजे से ही लोग त्रिवेणी संगम में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाते हुए इस पर्व को मनाने में जुटे रहे। त्रिवेणी संगम में बालू से शिवलिंग का निर्माण कर शिव जी की पूजा अर्चना की गई और पवित्र संगम में दीप प्रज्वलित किए गए। इसके बाद भगवान श्री राजीव लोचन और कुलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे।
माघ माह की प्रतिपदा तिथि में मंगलवार को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है, जब सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं। यही संक्रांति का दिन होता है। पंचांग और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 19 वर्षों बाद इस बार मकर संक्रांति पर एक अद्भुत संयोग बन रहा है। इस संक्रांति के दौरान सबसे पहले पुनर्वसु नक्षत्र का संयोग बन रहा है, और इसके बाद पुष्य नक्षत्र का शुभ संयोग भी हो रहा है।