गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस जो नगर सहित जिले में शांति यातायात व्यवस्था के साथ लोगो के सहयोग के लिए अपनी एक अलग पहचान बनाई है,उनके द्वारा समाज कल्याण के साथ लोगो में भाईचारे बनाने की लेकर हमेशा से ही पहल किया जाता है,पुलिस विभाग द्वारा आज फिर इंसानियत पेश करते हुए ऐसा कार्य किया गया जिसकी प्रशंसा पूरे नगर में किया जा रहा है।ज्ञात हो कि मंगलवार सामाचार बजे मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर पैरी नदी मोड़ के समीप एक व्यक्ति जो कि गरियाबंद से पाण्डुका अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था उसे पुल के पहले लगे लोहे की रेलिंग से टकरा गया था,जिससे उक्त व्यक्ति के चेहरे हाथ पैर के साथ शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी थी, अचेत अवस्था में था।उसी दौरान उक्त स्थल पुलिस विभाग की हाइवे पैट्रोलिंग वाहन जो यातायात व्यवस्था में लगी थी वो टिम पहुंची और घटना को देखते हुए सरकारी अस्पताल के वाहनों को सूचना देने की कोशिश किए लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाने के चलते घायल व्यक्ति को उठाकर अपनी पेट्रोलिंग वाहन में बिठाए तभी देखे कि घायल व्यक्ति के पास नगदी रकम 48500/_ रुपए रखा था,उस भारी रकम को सुरक्षित रखते हुए घायल को जिला अस्पताल लेकर आए,और घायल के पास रखे परिचय पत्र के साथ मोटरसाइकल नंबर को ट्रेस कर देखे तो घायल व्यक्ति पाण्डुका निवासी कौशल साहू पिता धनेश साहू था जो अपने धान का राशि 48500 लेकर वापस पाण्डुका जा रहा था उसी बीच पुल के पहले उसकी मोटरसाइकल अनियंत्रित हो गई जिससे वो रेलिंग से टकरा गया।घायल व्यक्ती की जानकारी लेकर पुलिस टिम उसके परिजनों को बुलाए और पूरी राशि गिनती कर उसके परिजनों को सौंपे।इस इंसानियत की जानकारी होते ही नगर में पुलिस विभाग की प्रशंसा किया जा रहा है।इस दौरान यातायात पुलिस के एएसआई रामाधार मरकाम,धर्मेंद ठाकुर अनिल पांडे,वीरेंद पटेल और भूपेंद्र ठाकुर उपस्थित थे।