रायपुर। RAIPUR VIDEO : जिले से हादसे की खाबर सामने आ रही हैं, राजधानी के भगत सिंह चौक सिग्नल पर तेज रफ्तार अल्टो कार ने ई रिक्शा को ठोकर मार दी, जिससे ई रिक्शा पलट गया और सड़क पार कर रही महिला उसकी चपेट में आ गई और रिक्शा के नीचे दब गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, और इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमे साफ देखा जा सकता है कि किस तरह अल्टो कार ने ई रिक्शा को ठोकर मारी और महिला उसके नीचे दब गई। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
देखें वीडियो
बताया जा रहा है कि आसपास के लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस की इसकी सुचना दी थी पर समय पर ना पुलिस पहुंची ना एम्बुलेंस पंहुचा। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने आने जाने वाले लोगों से गुहार लगाई, मगर कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। सभी तमशा देखते रहे, वहीं कुछ देर बाद एक शख्स ने मानवता का परिचय देते हुए अपनी कार में घायल महिला को मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं राज टॉकीज के पास कार को पकड़ कर चालक को हिरासत में लिया गया है। मृतिका महिला का नाम रत्ना दास, बीएसयूपी कॉलोनी मरीन ड्राइव में रहती थी, जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी।
मृतिका की बहन दमयंती सोनी ने बताया कि रत्ना दास सिलाई का काम करने के लिये शंकर नगर जाने के लिए भगत सिंह चौक से पैदल रोड क्रास कर रही थी, उसी समय शंकरनगर की ओर से आ रही कार क्रमांक सीजी 04 एमई 2063 का चालक के द्वारा अपनी कार को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाकर अंबेडकर चौक की तरफ से आ रही अज्ञात ई रिक्शा का चालक, जो लापरवाहीपूर्वक सिग्नल तोड़कर चौक क्रास कर रहा था, को ठोकर मार दिया। जिससे ई रिक्शा पलटकर रत्ना दास के उपर गिर जाने से गंभीर चोटे आई और रत्ना दास की मेकाहारा अस्पताल में ईलाज के दौरान मृत्यू हो गई। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 30/2025 धारा 281,125(ए), 106(1), 3(5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।