धमतरी | CG Crime: धमतरी से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है, जहां सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम रील के कमेंट को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। घटना अर्जुनी थाने के आमदी गांव की है, जहां बहन की रील पर कमेंट से नाराज युवक ने चार-पांच साथियों के साथ मिलकर पीड़ित युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल अर्जुनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धमतरी के आमदी गांव में इंस्टाग्राम रील पर कमेंट के चलते एक युवक पर हमला होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने अपनी बहन की रील पर किए गए कमेंट को लेकर पीड़ित युवक से विवाद किया और फिर चार से पांच साथियों के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद अर्जुनी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अर्जुनी थाना प्रभारी सन्नी दुबे ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही। पीड़ित युवक सागर को हमले के दौरान उसे गंभीर चोटें आईं, लेकिन अब उसकी हालत स्थिर है बताई जा रही है.