नारायणपुर। CG NEWS : नारायणपुर जिले के ताड़मेटला क्षेत्र में हुए मुठभेड़ के चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। यह मुठभेड़ 6 अप्रैल 2010 को हुई थी, जिसमें सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद हो गए थे। इस मुठभेड़ में शामिल नक्सलियों में से एक DVC (डिवीजनल कमेटी) सदस्य कमलेश भी था, जो अब आत्मसमर्पण करने वालों में शामिल है। इस मुठभेड़ में कमलेश के अलावा, एरिया कमेटी सचिव बुकिनतोर हेमलाल भी शामिल था, जो IED ब्लास्ट में शामिल था, जिसमें 5 जवान शहीद हुए थे।
इन चार नक्सलियों पर कुल 32 लाख रुपए का इनाम राशि घोषित की गई थी। कमलेश पर 8 लाख रुपए का इनाम था, जबकि हेमलाल पर भी इनाम था। इस आत्मसमर्पण के साथ ही नारायणपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जो नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और मजबूत करेगा।