गरियाबंद। CG NEWS : मंगलवार को भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर और नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने नगर में विभिन्न कार्यों का पूजन कर शुभारंभ किया। उन्होंने न्यू पुलिस लाइन कालोनी, आत्मानंद स्कूल, पुलिस थाना परिसर और नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों के खेलकूद और मनोरंजन के लिए लगाए गए विभिन्न प्रकार के झूले का शुभारंभ किया। इस दौरान न्यू पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा भी मौजूद थे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष में बने न्यू पुलिस लाइन में चबूतरा निर्माण की घोषणा की। वही शिशु मंदिर में पेवर ब्लॉक निर्माण, लैब सहित विभिन्न कार्यों के स्वीकृति की भी जानकारी उन्होंने दी।
इसके पहले भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने कहा कि छात्र जीवन संघर्ष और प्रतियोगिता से परिपूर्ण होता है। उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ ही यहां खेलकूद और मनोरंजन भी जरूरी है। बच्चों के मनोरंजन के लिए संसाधन उपलब्ध होने पर उन्होंने सभी बच्चों को बधाई भी दी।