Chhattisgarh : बिलासपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ अंधविश्वास के चलते एक महिला को टोनही होने का आरोप लगाकर बेरहमी से पीटा गया। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहाँ मोहल्ले के कुछ युवकों और महिलाओं ने मिलकर इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस की खानापूर्ति कार्रवाई के कारण आरोपी अब पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामला गंभीर होता देख सोमवार को पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाते हुए एसपी ऑफिस पहुँचा।
बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में अंधविश्वास के नाम पर मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना घटी। एक महिला को टोनही बताकर मोहल्ले के लोगों ने न केवल बेरहमी से पीटा, बल्कि अब उसे और उसके परिवार को मोहल्ला छोड़ने या जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, जिससे उनका हौसला बढ़ गया। अब न्याय की तलाश में पीड़ित परिवार एसपी ऑफिस पहुंचे है।