करीब पांच दशक पुराने कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय का पता अब बदल कर 9ए कोटला रोड हो जाएगा। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को पार्टी के नए दफ्तर का उद्घाटन करेंगी।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इसे पार्टी अपने विशिष्ट कार्यों के लिए इस्तेमाल करेगी। तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी ने दिसंबर, 2009 में नए भवन की आधारशिला रखी थी। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि उद्घाटन समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।
खास है 24 अकबर रोड
24 अकबर रोड कांग्रेस का दफ्तर 1978 में उस वक्त बना, जब पार्टी अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही थी। इंदिरा गांधी के नेतृत्व में पार्टी लोकसभा का चुनाव हार गई थी और तमाम नेता पार्टी छोड़कर जा रहे थे। ऐसे समय में 1980 के चुनाव में भारी बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सत्ता में फिर वापसी हुई थी।
नए मुख्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर शानदार प्रेस कांफ्रेंस हॉल बनाया गया
कांग्रेस के नए मुख्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर शानदार प्रेस कांफ्रेंस हॉल बनाया गया है. ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन के दाई तरफ बना ये प्रेस कांफ्रेंस हॉल हाईटेक है. इसके अलावा इसी फ्लोर पर कैंटीन और मीडिया चैनलों पर डिबेट करने के लिए छोटे-छोटे साउंड प्रूफ रूम्स भी बनाए गए हैं.इंदिरा भवन के पहले फ्लोर की बात करें तो यहां पर खास प्रोग्राम्स के लिए एक शानदार ऑडिटोरियम बनाया गया है. इसके अलावा कई विभागों के केबिन भी इसी फ्लोर पर हैं. वहीं दूसरी मंजिल पर पार्टी के सचिवों के लिए है. बताया जा रहा है कि इस फ्लोर पर 24 कमरे हैं.तीसरे फ्लोर की बात करें तो कहा जा रहा है कि इस फ्लोर पर 28 कमरे हैं. ये कमरे ज्यादातर स्वतंत्र प्रभार वाले प्रभारियों को अलॉट किए गए हैं. वहीं चौथे फ्लोर पर पार्टी के महासचिव और कोषाध्यक्ष के लिए बताया जा रहा है. इस फ्लोर पर 12 बड़े कमरे हैं.