इंदौर। MP NEWS : इंदौर का डॉलर मार्केट, जो एशिया का सबसे बड़ा मोबाइल मार्केट है, इस समय गंभीर संकट का सामना कर रहा है। यहां के व्यापारी रोजाना लाखों रुपये के मोबाइल की खरीद-फरोख्त करते हैं और अधिकतर लेन-देन ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से होते हैं। लेकिन हाल ही में 25 से अधिक व्यापारियों के बैंक अकाउंट फ्रीज होने के कारण उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है।
पुलिस का कहना है कि ये अकाउंट धोखाधड़ी से जुड़े लेन-देन के कारण फ्रीज किए गए हैं, लेकिन व्यापारी इस समस्या को लेकर परेशान हैं। उनका कहना है कि वे सिर्फ मोबाइल बेचते हैं और उनके लिए यह संभव नहीं है कि वे पेमेंट की वैधता की जांच कर सकें। इसके कारण, उनके चेक बाउंस हो रहे हैं और व्यवसाय में नुकसान हो रहा है, खासकर छोटे व्यापारियों को जिनकी पूंजी सीमित होती है।
इंदौर क्राइम ब्रांच के एडीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि बैंकों को प्रतिदिन 40 से अधिक अकाउंट फ्रीज करने के लिए मेल भेजा जाता है, ताकि धोखाधड़ी की रकम का पता लगाया जा सके। हालांकि, अगर व्यापारी सही दस्तावेज प्रस्तुत करते हैं, तो उनके अकाउंट अनफ्रीज भी किए जा सकते हैं।
जेल रोड के व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं निकला, तो वे यूपीआई पेमेंट स्वीकार करना बंद कर सकते हैं। उनका कहना है कि यह कदम न सिर्फ उनके व्यापार को और प्रभावित करेगा, बल्कि सरकार को भी टैक्स के रूप में नुकसान हो सकता है।