रायपुर | Raipur News : राजधानी के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में एक मरीज ने खिड़की का कांच तोड़कर छलांग लगाने की कोशिश की, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीज काफी देर तक खिड़की तोड़ने का प्रयास करता रहा, लेकिन समय रहते अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया और स्थिति पर काबू पाया। घटना ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।