बिलासपुर। CG CRIME NEWS : जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र के ईरानी मोहल्ले में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर हुए जानलेवा हमले से इलाके में सनसनी फैल गई है। महिला अपने घर के बाहर खून से लथपथ अर्धनग्न हालत में मिली, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर एम्स रेफर किया गया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, और उससे पूछताछ जारी है
बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के ईरानी मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर उसे अधमरी हालत में छोड़ दिया गया। घटना स्थल पर खून से सना हुआ पत्थर बरामद हुआ है, जिससे पुलिस को शक है कि महिला पर पत्थर से वार किया गया। आसपास के लोगों ने बताया कि महिला अर्धनग्न हालत में पाई गई, जिससे दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है।