महासमुंद। CG NEWS : महासमुंद जिला आबकारी विभाग ने महुआ शराब बनाने वाली भट्टी पर बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने 408 लीटर महुआ शराब और 5750 किलो ग्राम महुआ लहान बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग तीन लाख 69 हजार रुपये बताई जा रही है।
जिला कलेक्टर के आदेश पर आबकारी विभाग की टीम, जिला अधिकारी निधिष कोष्टी के निर्देशन में, सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम अँसुला स्थित नाला किनारे सरार में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अवैध महुआ शराब बनाने के कारोबार की सूचना मिलने पर कार्रवाई के लिए पहुंची। हालांकि, मौके पर पहुंचने से पहले ही शराब बनाने वाले आरोपी फरार हो गए।
आबकारी विभाग ने मौके से महुआ लहान, अवैध महुआ शराब, 7 गैस सिलेंडर और 5 नाग चूल्हा बरामद किया। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(1) क, च, 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है, और अब आरोपियों की तलाश जारी है।