जांजगीर-चांपा। CG NEWS : चांपा के मड़वा से फ्रालाई एस लोड कर बलौदाबाजार की ओर जा रहा एक कप्सूल वाहन कुटरा मोड़ पर पलट गया। बताया जा रहा है की चालक जय प्रकाश को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। कप्सूल वाहन चालक ने गाड़ी के सामने का शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई। यह घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के कुटरा गांव की है।