राजनांदगांव। CG NEWS : शहर के रामनगर शंकरपुर क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में संदेही आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे हत्या के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
राजनांदगांव शहर के शंकरपुर स्कूल के सामने रविदास मार्ग के समीप पुलिस को आज गुरुवार की सुबह लगभग 8:30 बजे सूचना मिली कि एक युवक का शव पडा हुआ है। जानकारी मिलने पर चिखली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से युवक के संबंध में पूछताछ की लेकिन युवक के स्थानीय निवासी नहीं होने के चलते किसी ने भी उसे नहीं पहचाना, जिसके बाद पुलिस उसकी पहचान में जुट गई। इस दौरान मृतक की पहचान दुर्ग जिला निवासी मानिक देवांगन के रूप में हुई, जो राजनंदगांव जिले के एक गांव में मड़ई-मेला में शामिल होने आया था।
हत्या के इस मामले को लेकर राजनांदगांव सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया की मृतक और उसके परिचित दिनेश डेकाडे के बीच देर रात विवाद होने का मामला सामने आया है। संदेही दिनेश डेकाडे द्वारा मृतक के साथ मारपीट की गई थी, जिसके बाद उसकी मौत हुई है। इस मामले में संदेही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक और पुलिस की गिरफ्त में आए संदेह आरोपी के बीच पुरानी दोस्ती थी। दोनों पूर्व में एक चोरी के मामले में जेल भी जा चुके हैं। पुलिस इस हत्या के मामले में जांच कर रही है।