कांकेर। CG NEWS : कांकेर जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। 36वें सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को समझाइश देने और समय-समय पर चालानी कार्रवाई भी लगातार जारी है। पुलिस की इस मुहिम में अब बच्चों ने भी हिस्सा ले लिया है। बच्चे उत्साह के साथ रचनात्मकता का परिचय देते हुए सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों से जुड़ी संदेशों को अपने स्लोगन और कलाकृतियों के माध्यम से प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं। बच्चों का कहना है कि यह पेंटिंग न सिर्फ लोगों को जागरूक करने का संदेश देगी, बल्कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से भी बचाएगी। पुलिस विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बच्चों की यह कला लोगों के लिए जागरूकता का एक अहम संदेश है।