Saif Ali Khan : बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित आवास पर चोरी करने घुसे शख्स ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वे घायल हो गए। ये घटना सुबह की है, जिसके बाद आनन फानन में मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले को लेकर करीना कपूर (Kareena Kapoor) का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कुछ खास अपडेट दी है। सैफ अली खान और करीना कपूर खान की टीम ने एक्टर पर चाकू से किए गए हमले के बाद एक बयान पोस्ट किया है। बयान में करीना ने अपने पति सैफ की हेल्थ के बारे में अपडेट दी है।
ये भी पढ़ें : Bollywood News : सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती, बॉलीवुड में मची खलबली
एक्ट्रेस करीना कपूर ने बताया कि ‘घर में बीती रात चोरी की कोशिश हुई… सैफ को काफी चोट लगी है, जिसकी वजह से वे अस्पताल में हैं और सर्जरी भी करना पड़ी है। परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं।’
सैफ अली खान की अब कैसी है हालत
आगे करीना ने लिखा है, ‘धैर्य रखिए, हम मीडिया और फैंस से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे धैर्य रखें और कोई अटकलें ना लगाएं क्योंकि पुलिस पहले से ही इस मामले की जांच में लगी हुई है। आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद। सैफ की हालत पहले से ठीक है, हमारे परिवार के लिए आज का दिन मुश्किल भरा रहा है और यहां बात अब हमारी सुरक्षा की भी है।’
बता दें कि हाल ही में मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि सबसे पहले सैफ के घर की नौकरानी पर घर में घुसे शख्स ने हमला किया था और 1 करोड़ की मांग की थी। तभी नौकरानी को बचाते हुए सैफ अली खान हाथापाई में गंभीर रूप से घायल हो गए।